Home » ਜੀਵਨ ਸ਼ੈਲੀ » ਸਿਹਤ » रायका मोहल्ला में गुरपाल सिंह इंडियन द्वारा आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन

रायका मोहल्ला में गुरपाल सिंह इंडियन द्वारा आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन

108 Views

कपूरथला, 27 जनवरी – ( गुरुदेव सिंह अंबरसरीआ )
लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाना पंजाब सरकार का लक्ष्य है, अगर लोग स्वस्थ रहेंगे तो पंजाब तरक्की करेगा।

यह बात सरदार गुरपाल इंडियन चेयरमैन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट कपूरथला ने रायका मोहल्ला में आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब में 400 आम आदमी क्लीनिक जनता को समर्पित किए जा रहे हैं, जो पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान की तरफ़ से किए वादे अनुसार स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में क्रांति के लिए एक मील का पत्थर है।

उन्होंने कहा कि कपूरथला मैडिकल के क्षेत्र में हब के रूप में उभरेगा और 400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का काम भी जल्द शुरू होगा।

इस अवसर पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डा. जसविंदर कुमारी ने कहा कि इन आम आदमी क्लीनिक में 48 प्रकार के टेस्ट और 105 प्रकार की दवाएं निःशुल्क उपलब्ध होंगी।

इतना ही नहीं इन क्लीनिकों में ओपीडी. सुविधाएं, टीकाकरण की सुविधा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

सीनियर मैडिकल अधिकारी संदीप धवन ने कहा कि आम आदमी क्लीनिक लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. उन्होंने कहा कि लोगों को एक ही छत के नीचे विशेषज्ञ डॉक्टरो की सेवाएं मिलेंगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने आम आदमी क्लीनिक का जायज़ा भी लिया।

इस दौरान सहायक सिविल सर्जन डा.अनु रतन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा.सुखविंदर कौर, मैडिकल अधिकारी डा.नवदीप कौर, डा.सिद्धार्थ, डिप्टी मास मीडिया अधिकारी सुखदयाल सिंह, बीईई रविंदर जस्सल, रिटायर्ड डीएसपी प्यारी सिंह महिला विंग जिलाध्यक्ष बलविंदर कौर, कुलदीप कौर औजला, कुलवंत कौर, हरविंदर कौर, कमलदीप कौर, पूरन रानी, ​​गुरदीप कौर, वरिष्ठ नेता प्रत सिंह रंधावा, मेजर मुहम्मद, कमलदीन, तरलोचन सिंह, अमरीक सिंह ढिल्लों कुलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे। चहल, रवि प्रकाश शर्मा, गुरभज सिंह औलख, वरिष्ठ नेता दारा सिंह, वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह ध्वाके निशान, किसान विंग से तेजपाल सिंह, सुलखान सिंह कला संघियां, बलकार सिंह, भगवान दास, परमजीत सिंह, दलबीर सिंह कला संघियां, जसप्रीत सिंह गुरया … , मोहन सिंह सरपंच दल्ला, अवतार सिंह थिंड, परमजीत सिंह, सुरजीत सिंह विक्की, माखन सिंह गिल, गुरमेल सिंह सिधवान दोनों हरविंदर सिंह नेकी सरपंच, जगदेव थापर, गुरप्रीत सिंह सोना, कुलविंदर सिंह किंडा, सुखदेव सिंह रिंकू, गुरप्रीत सिंह सोना, हरमिंदर सिंह सुख, बलवंत सिंह दलोरिया, फग्गा सिंह, जगवेद थापर, गुरदीप कौर, पूनम रानी, ​​अमरजीत कौर, कुलवंत कौर औजला, युवा नेता गौरव कांडा, करणवीर दीक्षित, प्रखंड अध्यक्ष सतनाम सिंह कला संघियान, मनिंदर सिंह, प्यारा सिंह, जगजीत सिंह, एस। सोशल मीडिया प्रभारी विकास मोमी, प्रेम कुमार शर्मा, सुदेश शर्मा, मंजीत सिंह, हरसिमरन सिंह, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।

Gurbhej Singh Anandpuri
Author: Gurbhej Singh Anandpuri

ਮੁੱਖ ਸੰਪਾਦਕ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

× How can I help you?