Home » ਰਾਸ਼ਟਰੀ » 9 अक्टूबर की रैली संबन्धी अकाली बसपा वर्करों की हुई बैठक

9 अक्टूबर की रैली संबन्धी अकाली बसपा वर्करों की हुई बैठक

41 Views

आदमपुर – (मनप्रीत कौर) स्थानीय अलावलपुर रोड पर प्रिंस पैलस में अकाली बसपा गठजोड़ द्धारा कांशी राम जी के परिनिर्वाण दिवस पर जसवीर सिंह गढ़ी बसपा पंजाब प्रधान की प्रधानगी में 9 अक्टूबर को सुबह 11 बजे डीएवी यूनिवरसिटी पठानकोट रोड पर होने वाली विशाल भूल सुधार रैली के संबन्ध में बैठक रखी गई थी, जहां विधायक पवन टीनू ने सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए हल्के के लोगों को बड़ी गिनती में वहां पहुंचने की अपील करते हुए बताया कि रैली को सुखबीर सिंह बादल,रणधीर सिंह बेनीवाल,विपुल कुमार व गठजोड़ के नेता संबोधन करेंगे, बैठक को इंजी.जसवंत राय,जगदीश शेरपुरी,गुरदियाल सिंह निझर,हरनाम सिंह अलावलपुर,मनोहर सिंह डारोली कलां ने भी संबोधन करते हुए एक बार फिर पंजाब को खुशहाल बनाने के लिए दिल्ली के इशारे पर चलने वाली सरकार को चलता करने के लिए लामबंद होने की अपील की।यहां सन्नी ढिल्लों,शिंदा निज़ामदिनपुर,अमरजीत सिंह अर्जनवाल,दलजीत सिंह महमदपुर,गुरविंदर सिंह किशनपुर,धर्मपाल लेसडीवाल,कुलविंदर सिंह टोनी,मदन मद्दी,सेवा सिंह रत्तू ,चरनजीत शेरी,हरविंदर सिंह राणा,अमरजीत सिंह भोगपुरिया,दलजीत सिंह भट्टी,रछपाल सिंह पाला मौजूद रहे।

Gurbhej Singh Anandpuri
Author: Gurbhej Singh Anandpuri

ਮੁੱਖ ਸੰਪਾਦਕ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

× How can I help you?