Home » ਧਾਰਮਿਕ » ਇਤਿਹਾਸ » गुरु नानक सभा आदमपुर ने 400 साला बन्दीछोड़ दिवस को समर्पित 27वां कीर्तन दरबार करवाया

गुरु नानक सभा आदमपुर ने 400 साला बन्दीछोड़ दिवस को समर्पित 27वां कीर्तन दरबार करवाया

38 Views

आदमपुर- (मनप्रीत कौर)गुरु नानक सभा द्धारा समूह संगत के सहयोग के साथ श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के 400 साला बन्दीछोड़ दिवस को समर्पित 27वां कीर्तन दरबार शहीद बलवंत सिंह रंगा सिंह सरकारी कन्या स्कूल खुर्दपुर में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की सरपरस्ती में करवाया गया,गुरु साहिब जी की पालकी गुरुद्धारा रामगढ़िया से पांच प्यारों के नेतृत्व में शब्द कीर्तन के साथ व महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया गतका अखाड़ा के युवाओं द्धारा शस्त्र विद्धा के जौहर दिखाते हुए विशाल पंडाल में लाई गई जहां रहिरास साहिब जी के पाठ उपरांत जैकारों की गूंज में भाई कुलवंत सिंह व पांच प्यारों ने शब्द गायन कर कीर्तन दरबार की आरंभता की,जिसमे भाई गुरनाम सिंह खुर्दपुर,बीबी कुलवीर कौर जंडूसिंघा,भाई बलप्रीत सिंह लुधियाना,भाई दविंदर सिंह सोढी लुधियाना,कथावाचक भाई सरबजीत सिंह जालन्धर,बीबी दलेर कौर के ढाडी जत्थे ने संगतों को गुरबाणी कीर्तन,शब्द विचार व गुर इतिहास से निहाल किया,स्टेज का संचालन भाई हरविंदर सिंह बीर रहीमपुर ने बखूबी निभाया ।सिख मिशनरी कालज सर्कल कालरा ने धार्मिक पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई थी,यहां भिन्न भिन्न प्रकार के लंगर भी लगाए गए थे।

प्रधान मनदीप सिंह सियाण ने सभी सहयोगियों के धन्यावाद करते हुए सभा की तरफ से यादगारी चिन्ह व सिरोपाओ भेंट किए।यहां हरविंदर सिंह भुई,तरनजोत सिंह,हरवीर सिंह बांसल,ओंकार सिंह फलोरा,परमजीत सिंह,दलजीत सिंह,भूपिंदर सिंह कालरा, हरजिंदर सिंह सूरी,गुरपुनीत सिंह,गुरदीप सिंह,तरनजीत सिंह भोगल,कमलजीत सिंह बिट्टू,अमरजीत सिंह भोगपुरिया,डा. अमनदीप सिंह,रणजोध सिंह,मनवीर सिंह,कुलविंदर सिंह,सतिंदर सिंह, जोत सिंह,सतवीर सिंह,सूरत सिंह,जगदीप सिंहपरमजोत सिंह,राजवीर सिंह,गुरप्रीत सिंह,हरपिंदर सिंह,हरजोत सिंह मौजूद रहे।

Gurbhej Singh Anandpuri
Author: Gurbhej Singh Anandpuri

ਮੁੱਖ ਸੰਪਾਦਕ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

× How can I help you?