Home » ਕਰੀਅਰ » ਸਿੱਖਿਆ » डारोली कालेज के कोच ने जांच टीम से लिखित माफी मांगी टीम ने भविष्य में दुहराई गलती पर सस्पेंड की चेतावनी दे छोड़ा

डारोली कालेज के कोच ने जांच टीम से लिखित माफी मांगी टीम ने भविष्य में दुहराई गलती पर सस्पेंड की चेतावनी दे छोड़ा

57 Views

आदमपुर -(मनप्रीत कौर) गुरु नानक खालसा कालेज डारोली कलां में एक प्रोफेसर के पैसों के गबन पर जांच के घेरे में आए अब रिटायर प्रिंसिपल साहिब सिंह के बाद खेल कोच भगवंत सिंह के विरुद्ध ऊपर शिकायत पहुंचने पर आज दोपहर दो बजे तीन सदस्य की जांच टीम ने कॉलेज में दस्तक दी और कॉलेज में पढ़ाने व पढ़ने वालों से कोच भगवंत सिंह के रवैये संबन्धी जांच की जिसमें वह दोषी पाया गया । तभी कोच भगवंत सिंह ने मौका सँभालते हुए जांच टीम के समक्ष अपनी गलती स्वीकार करते हुए लिखती माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती न होने की बात कहते हुए माफी की गुहार लगाई तो पटियाला से आई जांच टीम में शामिल कुलदीप कौर धालीवाल कोटा प्रिंसिपल,बिक्रमजीत सिंह संधू फतहगढ़ साहिब,यशपाल सिंह बुढलाडा कालज असिस्टेंट डायरेक्टर ने भविष्य में शिकायत मिलने पर सस्पेंड करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया । कोच भगवंत सिंह अपनी ऊपर तक पहुंच को बताते हुए अक्सर कालेज में हर किसी पर अपना अलग ही रौब जमाता रहने के कारण उसे कोई भी ज्यादा मुंह लगाना पसंद नहीं करता था व छोटे बड़े के लिहाज किए बिना गलत शब्दावली भी इस्तेमाल करने के आरोप उस पर थे, जिसके चलते कालेज में से ही कुछ लोगों ने परेशान होकर उसकी शिकायत ऊपर कर दी थी जिस पर आज कार्रवाही होने पर उसके सुधरने की उमीद जग गई है।

Gurbhej Singh Anandpuri
Author: Gurbhej Singh Anandpuri

ਮੁੱਖ ਸੰਪਾਦਕ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

× How can I help you?