आदमपुर -15 सतंबर(मनप्रीत कौर) नगर कौंसिल परिसर में प्रधान के ऑफिस के भीतर आज पार्षदों और सफाई कर्मियों के बीच बैठक चल रही थी जिस दौरान एक युवक ने प्रधान दर्शन सिंह करवल सहित अन्य पर सरकार द्धारा जारी नियुक्ति पत्र( 19 अगस्त 2021)पिछले लगभग एक महीने से खुद के पास रख उसको नोकरी से वंचित किए जाने की बात कही गई,जिस पर प्रधान करवल ने नियुक्ति पत्र हल्का इंचार्ज महिंदर सिंह केपी के हाथों प्रदान करने की बात कही और केपी के किसी रिश्तेदार की मौत को आधार बना इसमें देरी होने का बताया,पीड़त युवक हन्नी ने कहा कि उसे केपी साब से संतावना है पर उसके परिजन भी गुजर चुके हैं ,आप लोगों की वजह से मेरी एक महीने की तनख्वाह मर गई है तो प्रधान करवल ने मंगलवार को नियुक्ति पत्र देने का वायदा किया।बैठक के दौरान खुद को स्थानीय कांग्रेस नेता बताने वाले दीपा नामक युवक का किसी बात को लेकर सफाई कर्मियों के साथ कहा सुनी होने पर सभी पार्षदों की हाज़री में सफाई कर्मियों ने थपड़ रसीद कर दिए,वर्णनीय है कि इस कांग्रेसी नेता पर कुछ महीने पहले अपनी गाड़ी में नाजायज शराब तस्करी करते पकड़ा गया था जिसमें वह जमानत पर आ गया था और आज नगर कौंसिल दफ्तर में चल रही बैठक में पहुंचने पर उसे पहली कतार की कुर्सी पर जगह दी गई जिससे नशा तस्करों के साथ कांग्रेस के संबंधों की पोल खुल गई है।
तरस के आधार पर मिली नोकरी पर राजनीतिक बल्ले बल्ले के चलते रुका नियुक्ति पत्र
प्रधान करवल ने बैठक में हुए इस घटनाक्रम पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि क्लेरिकल तौर पर नियुक्ति पत्र देने का काम अधर में है जिसे मंगलवार तक पूरा कर युवक को नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा , उन्होंने सफाई कर्मियों व कांग्रेसी नेता के उनके दफ्तर के बीच हुए झगड़े पर कहा कि दोनों पक्ष एक ही मोहल्ले के हैं और अकाली v/s कांग्रेस की लड़ाई बताते हुए कहा कि हमारा उससे कोई लेना देना नहीं है।