Home » ਰਾਸ਼ਟਰੀ » CM चरणजीत सिंह चन्नी की पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए कई अहम फैसले।

CM चरणजीत सिंह चन्नी की पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए कई अहम फैसले।

30 Views

पंजाब26 सितंबर (By Beuro Report) : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार शाम को सचिवालय में अपनी पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की. चंडीगढ़ में हुई इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, ओम प्रकाश सोनी, विधायक बरिंदरमीत पाहड़ा, दविंदर गुभाया और परमिंदर पिंकी समेत कई और नेता शामिल हुए. सीएम चन्नी की अध्यक्षता में ये पहली कैबिनेट बैठक है. इस बैठक में कामकाज को लेकर चर्चा की गई.

बीते कई दिनों के सियासी घमासान के बाद अब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब की नई सरकार काम पर लग गई है। आज पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के अध्यक्षता में नई कैबिनेट की बैठक हो रही है। इस दौरान किसान आंदोलन पर चर्चा हुई और भारत बंद का समर्थन किया गया। इस बैठक में कई बड़े ऐलान होने की उम्मीद लगाई जा रही है। बता दें कि कल ही पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की कैबिनेट के 15 मंत्रियों को राज्यपाल ने शपथ दिलाई है।

नई कैबिनेट में कौन-कौन शामिल
जानकारी के मुताबिक कल पंजाब सीएम और दो डिप्टी सीएम के बाद ब्रह्म मोहिंदरा, मनप्रीत सिंह बादल, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, अरुणा चौधरी, रजिया सुल्ताना, विजय इंदर सिंगला, भारत भूषण आशु, डॉ. राजकुमार वेरका, संगत सिंह गिलजियां, अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग, परगट सिंह, कुलजीत नागरा, गुरप्रीत कोटली, राणा गुरजीत ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी।

गांधी जयंती पर होगा कई योजनाओं का आगाज
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में मंत्रीमंडल की पहली मीटिंग के दौरान विभिन्न गरीब समर्थकीय प्रयासों को निर्धारित समय में लागू करने के लिए विचार-विमर्श किया गया। मीटिंग के दौरान यह फैसला किया गया कि इन गरीब-समर्थकीय प्रयासों की शुरुआत राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर 2 अक्तूबर, 2021 से जाएगी। माना जा रहा है कि बैठक में सभी मंत्रियों को संबंधित विभाग सौंपे जा सकते हैं।

मंत्रीमंडल ने शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया जिससे मानक स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा सुविधा मुहैया करवाई जा सके। मंत्रीमंडल ने आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग को आदेश दिया कि आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों के लिए 32,000 घरों का निर्माण तुरंत पहल के आधार पर किया जाए। यह घर योग्य लाभार्थियों को वाजिब किश्तों पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।

एस सी/बी सी/ओबीसी के लिए पंजाब में मुफ्त बिजली युनिट 200 से बढ़ा कर 300 किए जाएंगे
मंत्रीमंडल ने यह भी विचार किया कि ठेकेदारी सिस्टम को खत्म करने के लिए ज़मीन मालिकों को अपनी जमीन में से मुफ्त रेत निकालने की अनुमति दी जाएगी। इस प्रणाली से कोई भी जमीन मालिक अपनी जमीन में से रेत निकाल सकेगा जिससे उपभोक्ताओं को वाजिब कीमतों पर रेत मुहैया होने को यकीनी बनाया जा सकेगा। मंत्रीमंडल ने अनुसूचित जातियों /गरीबी रेखा से नीचे के घरेलू खपतकारों के लिए मुफ्त बिजली के यूनिट 200 यूनिटों से बढ़ा कर 300 यूनिट करने पर भी विचार किया। मंत्रीमंडल ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (बिजली) को अगली कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के लिए कहा जिससे गरीब और ज़रूरतमंदों को राहत दी जा सके।

ग्रामीण इलाकों में पानी की मुफ्त सप्लाई की जाएगी
मंत्रीमंडल द्वारा ग्रामीण जल सप्लाई स्कीमों के अधीन चल रहे ट्यूबवैलों के बकाया बिजली बिलों को माफ करने पर विचार-विमर्श किया गया और ग्रामीण इलाकों में पानी की मुफ्त सप्लाई भी की जाएगी। मंत्रीमंडल ने शहरी क्षेत्रों के खपतकारों को घरेलू पानी और सिवरेज दरों से राहत देने के लिए विचार किया। यह फैसला किया गया कि स्थानीय निकाय विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में अगली कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा।

मंत्रीमंडल ने पांच मरले के प्लॉट अलॉट करने की प्रक्रिया को आसान कर दिया और इन मामलों का फैसला करने के अधिकार पंचायत समितियों को दिए। ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग की तरफ से एक विशेष मुहिम चलाई जाएगी जिससे योग्य लाभार्थीयों की पहचान करके दो महीनों के अंदर प्लॉटों की अलॉटमेंट को अंतिम रूप दिया जा सके। इसी तरह मंत्रीमंडल ने विभाग को जहां कहीं भी छप्पड़, श्मशानघाट और कब्रिस्तान के लिए जमीन खरीदने की जरूरत है, वहां इस उद्देश्य के लिए नीति लाई जाये। इस सम्बन्धी जमीन के भाव तय करने के अधिकार अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) के स्तर पर दिए जाएंगे।

यह भी फैसला किया गया कि पंजाब अनुसूचित जाति भू विकास और वित्त निगम (पी.एस.सी.एफ.सी.) की तरफ से काबिजकारों को वाजिब कीमतों पर जमीन अलॉट करने के लिए नीति तैयार की जाएगी। शिक्षा की महत्ता को दर्शाते हुए मंत्रीमंडल ने फैसला किया कि शिक्षा के अधिकार ऐक्ट को सही ढंग के साथ लागू करने सम्बन्धी और योग्य शैक्षिक संस्थाओं को वित्तीय मदद प्रदान करने के लिए व्यापक नीति तैयार की जायेगी जिसको आगली मीटिंग में पेश किया जायेगा। होशियारपुर जिले में श्री खुरालगढ़ में श्री गुरु रविदास जी स्मारक की प्रशासनिक समिति की मांग स्वीकृत करते हुए मंत्रीमंडल ने कंपलेक्स के अंदर तुरंत नया ट्यूबवैल लगाने की मंजूरी दे दी है

Gurbhej Singh Anandpuri
Author: Gurbhej Singh Anandpuri

ਮੁੱਖ ਸੰਪਾਦਕ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

× How can I help you?