आदमपुर -(मनप्रीत कौर) हल्का आदमपुर के सीनीयर बज़ुर्ग अकाली नेता जत्थेदार दलबीर सिंह धीरोवाल का हालचाल जानने पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल उनके घर गाँव धीरोवाल पहुँचे, जहां जत्थेदार धीरोवाल के परिवार ने सुखबीर सिंह बादल,गुरप्रताप सिंह वडाला,विधायक पवन टीनू का फूलों के बुक्के दे स्वागत किया और दुशाले व सिरोपाव से पार्टी के तीनों नेताओं का सम्मान किया। इस दौरान धीरोवाल के घर पर हल्के के सीनियर अकाली वर्कर बड़ी गिनती में मौजूद रहे पर सुखबीर ने बंद कमरे में परिवारक सदस्यों से बातचीत करते हुए उनका हालचाल जाना । पत्रकारों द्धारा धीरोवाल के घर पर आने का विशेष कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि वह सिर्फ अपने सीनियर जत्थेदार साहब का हालचाल पूछने ही यहां आए हैं ।
यहां कुलवंत सिंह धीरोवाल,मनजोत सिंह,हरजोत सिंह,गुरदियाल सिंह निझर,मलकीत सिंह दौलतपुर,मनोहर सिंह डारोली कलां,अमनदीप सिंह बिट्टा,मेजर सिंह हरीपुर, हरनाम सिंह अलावलपुर,कुलवंत सिंह दुहड़े, कुलविंदर सिंह टोनी,पवित्र सिंह,तरसेम सिंह कोटली,धर्मपाल लेसडीवाल,रणजीत सिंह ढंढोर,दलजीत सिंह भट्टी,हज़ूर हुसैन जूरी, करनैल सिंह राणा,मोहन सिंह,दलबीर सिंह खोजकीपुर मौजूद रहे।
Author: Gurbhej Singh Anandpuri
ਮੁੱਖ ਸੰਪਾਦਕ