आदमपुर-(मनप्रीत कौर) बदी पर नेकी की जीत का त्योहार दशहरा कमेटी के प्रधान अक्षयदीप शर्मा की देख रेख में धूम धाम से मनाया गया,राम विवाह समागम के मुख्य मेहमान पवन कुमार टीनू थे ।
रावण दहन समारोह के मुख्य मेहमान कांग्रेस के हल्का इंचार्ज महिंदर सिंह केपी थे व पूर्व विधायक कंवलजीत सिंह लाली समारोह की प्रधानगी कर रहे थे।स्थानीय हनुमान मंदिर से निकली श्री राम जी की अगुवाई में भव्य यात्रा शहर के विभिन्न इलाकों से होती हुई दशहरा स्थान पर पहुंची जहां चार वेदों के ज्ञाता रावण व श्री राम जी की सेना में युद्ध हुआ व बदी पर नेकी की जीत होते ही जय श्री राम के जयकारों से आदमपुर गूंज उठा।रावण ,कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलों को मुख्य मेहमान महिंदर सिंह केपी ने अग्नि दिखाई।यहां राज कुमार पाल, सतपाल बजाज,दर्शन सिंह करवल,दशविन्दर कुमार चांद, अंकुश कुंदी,राजीव सिंगला, अमरजीत सिंह भोगपुरिया, तरसेम सिंह कोटली, अजय शिंगारी, राजीव थमन,हरविंदर सिंह राणा,गुलशन दिलबागी, जैमिनी जग्गी, वरिंदर बावा, करमवीर केहड़, परवीन टण्डन,विजय यादव,पवन आवल,विशाल वर्मा,कर्नल मोहन लाल व शहरवासी बड़ी गिनती में मौजूद रहे।भरत मिलाप समारोह 21 अक्टूबर को करवाया जाएगा यह जानकारी दशहरा कमेटी के सलाहकार गुलशन दिलबागी ने दी।
Author: Gurbhej Singh Anandpuri
ਮੁੱਖ ਸੰਪਾਦਕ