30 Views
आदमपुर- (मनप्रीत कोर) शहीद बाबा दीप सिंह स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान बिंदा ग्रेवाल ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में कबड्डी कप का आयोजन किया,जिसका रस्मी उद्धघाटन पूर्व विधायक कंवलजीत सिंह लाली ने हल्के के सीनीयर कांग्रेसी नेताओं को साथ लेकर किया।कबड्डी के म्हांकुंभ में पंजाब भर से नामी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया,जिन्हें मोटरसाइकिल व अन्य बड़े इनामों से हल्का इंचार्ज महिंदर सिंह केपी ने सम्मानित किया।
यहां नगर कौंसिल प्रधान दर्शन सिंह करवल,सी.वाइस प्रधान भूपिंदर सिंह भिंदा,चेयरमैन सतनाम सिंह कोहजा,जुगराज सिंह,अजय शिंगारी,पार्षद अमरीक सिंह,सोढ़ी हरिपुरिया,साबी,जसपाल सिंह,परमजीत सिंह सोढ़ी मौजूद रहे।कबड्डी कप के प्रबंधकों द्धारा सभी गणमान्यों व सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Author: Gurbhej Singh Anandpuri
ਮੁੱਖ ਸੰਪਾਦਕ