Home » ਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀ » इन Smartphone में सपोर्ट नहीं करेगा WhatsApp, लिस्ट में चेक करें अपना फोन

इन Smartphone में सपोर्ट नहीं करेगा WhatsApp, लिस्ट में चेक करें अपना फोन

62 Views

WhatsApp एक नवंबर से ऐसे स्मार्टफोन्स में सपोर्ट नहीं करेगा जो स्मार्टफोन 2013 से पहले लॉन्च हुए थे. अगर आप भी पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाला स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं तो जल्द इसे अपडेट कर लें.

WhatsApp: पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द ही कुछ स्मार्टफोन्स से अपना सपोर्ट बंद करने जा रहा है. कंपनी ने ऐलान किया है कि एक नवंबर से कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स में व्हाट्सऐप काम करना बंद कर देगा. दरअसल, कंपनी ने ऐसे 40 से ज्यादा स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है, जिनमें अब WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा. आइए जानते हैं इनमें कौन-कौनसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं.

इन स्मार्टफोन्स में सपोर्ट नहीं करेगा WhatsApp
WhatsApp एक नवंबर से एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म्स के कुछ पुराने स्मार्टफोन्स में काम नहीं करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एंड्रॉयड 4.0.4 पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर एक नवंबर से WhatsApp नहीं चलेगा. यही नहीं iOS 9 पर चलने वाले आईफोन्स पर भी कंपनी अपना स्पोर्ट बंद कर रही है. एक नवंबर से Samsung Galaxy Trend Lite, सैमसंग Galaxy Trend II, Samsung Galaxy SII, Samsung Galaxy S3 mini, Samsung Galaxy Xcover 2, Samsung Galaxy Core और Samsung Galaxy Ace 2 के यूजर्स अपने फोन में WhatsApp नहीं चला सकेंगे.

इनमें भी नहीं चलेगा WhatsApp
एक नवंबर से जिन स्मार्टफोन्स में WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा उनमें LG Lucid 2, Optimus F7, Optimus F5, Optimus L3 II Dual, Optimus F5, Optimus L5, Optimus L5 II, Optimus L5 Dual, Optimus L3 II, Optimus L7, Optimus L7 II Dual, Optimus L7 II, Optimus F6, Enact , Optimus L4 II Dual, Optimus F3, Optimus L4 II, Optimus L2 II, Optimus भी शामिल हैं.

इन स्मार्टफोन्स में भी नहीं करेगा सपोर्ट
इसके अलावा Sony Xperia Miro, Sony Xperia Neo L, Xperia Arc S, Huawei Ascend G740, Ascend Mate, Ascend D Quad XL, Ascend D1 Quad XL, Ascend P1 S, Ascend D2. ZTE Grand S Flex, ZTE V956, Grand X Quad V987 और Grand Memo स्मार्टफोन्स में व्हाट्सऐप एक नवंबर से सपोर्ट नहीं करेगा.

Gurbhej Singh Anandpuri
Author: Gurbhej Singh Anandpuri

ਮੁੱਖ ਸੰਪਾਦਕ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

× How can I help you?