*आइज फॉर द वर्ल्ड कैनेडा व संत वतन सिंह नंबरदार भगवंत सिंह मिन्हास चैरिटेबल ट्रस्ट का रहेगा विशेष सहयोग
*इलाके में लगाए मिनी कैंपों में 1867 के निरिक्षण उपरांत 870 को ऑपरेशन के लिए चुना
आदमपुर 8 नवंबर (मनप्रीत कौर)-लायंस आई हस्पताल चैरिटेबल ट्रस्ट की और से लायंस क्लब आदमपुर,आइज फॉर द वर्ल्ड कैनेडा व संत वतन सिंह नंबरदार भगवंत सिंह मिन्हास चैरिटेबल ट्रस्ट के विशेष सहयोग से स्वर्गी नंबरदार भगवंत सिंह मिन्हास,स्वर्गी दिलबाग राय पसरीचा व स्वर्गी बीबी सतवंत कौर जी की याद में 29 वा मफ्त आँखों का ऑपरेशन कैंप आज शुरू हुआ.इस मोके मुख्याथिति के तौर पर हल्का विधायक आदमपुर पवन कुमार टीनू व विशेष अथिति के तौर पर लायंस क्लब के वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2 एस.पी.सोंधी शामिल हुए.इस मोके अपने शमा प्रज्ज्वलित करने उपरांत विधायक पवन कुमार टीनू ने कहा की लायंस आई हस्पताल आज शहर ही नहीं इलाके में आँखों के क्षेत्र में बेहतर व अल्ट्रा मॉडर्न सेवाएं प्रदान करने का बड़ा केंद्र बन चूका है जहाँ संस्था की समर्पित भावना के चलते आज साल भर में इस हस्पताल में हजारों की संख्या में जरूरतमंद मरीजों के मुफ्त में ऑपरेशन अपने आप में सेवा की अतुल्य मिसाल है.इस मोके उन्होंने विशेष तौर से संत वतन सिंह नंबरदार भगवंत सिंह मिन्हास चैरिटेबल ट्रस्ट कैनेडा के चैयरमेन जतिंदर जे मिन्हास व कैनेडा की समाज सेवी संस्था ाइज फॉर द वर्ल्ड की सराहना करते हुए कहा की विदेशों में बसे प्रवासी भारतियों का दिल आज भी हिन्दुस्तान अपने देश में धड़कता है जहाँ उनके बड़े सहयोग आम लोगों के लिए बेहतरीन सेवाएं प्रदान करवा रहे है.इस मोके उप जिला गवर्नर एस.पी.सिंह सोंधी ने कहा की लायंस आई हस्पताल आदमपुर उनके जिले की शान है व लगातार 29 वर्षों से आँखों के क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहा है जहाँ आज लाइंस क्लब की हर स्टेज पर आदमपुर लायंस क्लब की प्रशंसा उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए होती रहती है.इस मोके मोके अपने सम्बोधन में लायंस आई हस्पताल आदमपुर के चैयरमेन दशविंदर चाँद ने बताया की सरकारी निर्देशों मुताबिक पिछले साल की तरह इस साल भी कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए पिछले दो महीने में इलाके भर में मिनी कैंप लगाए गए जहाँ 1867 के निरिक्षण उपरांत 870 को ऑपरेशन के लिए चुना गया ऑपरेशन वाले सभी मरीजों के कोबिड टेस्ट किये जायेंगे व लगातार अगले सात से दस दिनों के अंदर ऑपरेशन किये जा रहे है जहाँ मरीजों की भारी संख्या अगर हुई तो यह निरंतर जारी रखे जायेंगे उन्होंने बताया की इस बार संस्था की और से 800 मरीजों के ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है.इस मोके क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह बाबा ने सभी का धन्यवाद भी किया।इस मोके विशेष तौर पर चारजीत सिंह शेरी।कुलविंदर सिंह टोनी,गुरचरण शिंगारी,रशपाल सिंह पाला,अमरजीत सिंह,हरविंदर सिंह प्रहार,बलराम वर्मा,गोविंदर वर्मा,राजिंदर वर्मा,राजिंदर परशाद,हरिंदर बंसल, सुशिल डोगरा, मास्टर सुखदेव सिंह, डा.करनैल सिंह, जगदीश पसरीचा, राजिंदर परशाद, कल.मोहन लाल शारदा, पूर्व अध्यक्ष राज कुमार पाल, राजीव सिंगला, जेमिनी जग्गी, ऋषि गुप्ता, शहर के गणमान्यों के इलावा लायंस क्लब आदमपुर के समूह सदस्य भी उपस्थित रहे
Author: Gurbhej Singh Anandpuri
ਮੁੱਖ ਸੰਪਾਦਕ