यह पूरी घटना राजस्थान के ब्यावर शहर के टाटगढ़ रोड स्थित नायरा पेट्रोल पंप की है. यहां प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते हालत ऐसे बन गए कि मारपीट शुरू हो गई. दोनों पक्ष की महिलाएं आपस में बुरी तरह से गुथ गई. लड़ते-लड़ते दोनों पेट्रोल पंप के बाहर से गुजर रहे नाले में जा गिरीं और वहां भी मारपीट जारी थी. मारपीट को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. तभी एक लड़की नाले में उतर जाती है और एक महिला को पीटने लगती है. लड़की को देख एक शख्स भी उसे पकड़ने के लिए नाले में उतर जाता है. लेकिन तभी एक दूसरा शख्स आता है और उस पर लातों की बारिश कर देता है
यहां देखें वीडियो:
अजमेर के करोड़पति घर की देवरानी-जेठानी में हुआ विवाद, लड़ते लड़ते नाले में गिरी pic.twitter.com/XQbT1XKrs0
— The Fact Factory. (@FactTheFactory) June 17, 2022

Author: Gurbhej Singh Anandpuri
ਮੁੱਖ ਸੰਪਾਦਕ