Home » ਧਾਰਮਿਕ » सामाजिक,धार्मिक कार्यों में रहें सक्रिय…………रणजीत सिंह खोजेवाल

सामाजिक,धार्मिक कार्यों में रहें सक्रिय…………रणजीत सिंह खोजेवाल

45 Views

बजरंग दल द्वारा हनुमंत अखाडा में आयोजित दस दिवसीय गणेश उत्सव के 8वें दिन भाजपा नेताओं ने की आरती

8 Agust 2022 कपूरथला ???????? पूर्व चेयरमेन व् भाजपा के जिला उपप्रधान रणजीत सिंह खोजेवाल ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों में आपसी भाईचारे व प्यार-प्रेम की भावना पनपती है।युवाओं में अच्छे संस्कार पैदा होते है।उन्होंने लोगों से समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करने का आह्वान किया।खोजेवाल ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में खुशहाली के साथ समृद्धि आती है।खोजेवाल विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा हनुमंत अखाडा में आयोजित दस दिवसीय गणेश उत्सव के 8वें दिन भाजपा टीम के साथ भगवान् गणेश जी की आरती करने के उपरांत बोल रहे थे।

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के प्रधान नरेश पंडित,बजरंग दल के जिला उपप्रधान आनंद यादव,अखाडा प्रमुख बजरंगी व विश्व हिंदू परिषद के जिला उपप्रधान मंगत राम भोला ने भाजपा जिला प्रधान राजेश पासी,रणजीत सिंह खोजेवाल सहित भाजपा नेताओं को सिरोपा देकर सम्मानित किया।इस दौरान भगवान णेश का आशीर्वाद लेते हुए खोजेवाल ने उपस्थित लोगो से कहा की वे सत्य व धर्म का प्रचार करते हुए गुरु के दिखाए मार्ग पर चलें।खोजेवाल ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में सामाजिक व धार्मिक कार्यों में सक्रियता के साथ भाग लेना चाहिए।इस तरह के कार्यों से ही व्यक्ति की समाज में अपनी एक पहचान बनती है।उन्होंने कहा कि जीवन में जो व्यक्ति धर्म के कार्य में आगे आकर कार्य करता है उसके मन को शान्ति मिलती है।जीवन में उसको खुशियां ही खुशियां मिलती हैं।धर्म से जुड़े कार्य करने से धन की कमी नहीं होती और भजन करने से मुक्ति प्राप्त होती है।व्यक्ति को अपने जीवन में अपनी नेक कमाई में से सामाजिक व धार्मिक कार्यों में सहयोग अवश्य करना चाहिए।भगवान की कृपा से उनको जीवन में अपने लक्ष्य प्राप्त करने में कोई रुकावट उत्पन्न नहीं होती।कहा कि उन्होंने अपने जीवन में गरीब व बेसहारा आदि सभी वर्गों के लिए सेवा करने में कोई कमी नहीं छोडऩा चाहते हैं।सेवा करने से जहां मन को शान्ति प्राप्त होती है,वहीं भगवान से की गई प्रार्थना भी पूरी होती है।इस अवसर पर भाजपा जिला उपप्रधान धर्मपाल महाजन,जिला सचिव रिंपी शर्मा,जिला उपप्रधान एडवोकेट पियूष मनचंदा,युवा मोर्चा के जिला महासचिव विवेक सनी बैंस,सोशल मिडिया सेल के प्रधान संदीप वालिया,बजरङग दाल के जिला प्रभारी चन्दर मोहन भोला,शहरी प्रधान चन्दन शर्मा,बजरंग दल के नेता इशांत शर्मा,जिला उपप्रधान आनंद यादव आदि उपस्थित थे।

Gurbhej Singh Anandpuri
Author: Gurbhej Singh Anandpuri

ਮੁੱਖ ਸੰਪਾਦਕ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

× How can I help you?