ऐश्वर्या राय बच्चन का जाली पासपोर्ट नोएडा में बरामद, गिरफ्तार हुए ठग
उत्तर प्रदेश पुलिस ने ग्रेटर नोएडा से तीन नाइजीरियाई ठगों को गिरफ्तार किया है।
हैरानी की बात यह है कि उनके पास से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का फर्जी पासपोर्ट बरामद किया गया है। वे इस पासपोर्ट से क्या करने वाले थे, पुलिस इस बारे में अब पूछताछ कर रही है।
यह गिरोह एक दवा कंपनी के नाम पर भी लोगों से ठगी करता था। इसके अलावा यह कई अन्य तरीके से भी लोगों के साथ जालसाजी कर रहा था।
ऐश्वर्या के जाली पासपोर्ट में थीं ये जानकारी????????
नवभारत टाइम्स के अनुसार, ठगों के इस गिरोह के पास से ऐश्वर्या का जाली पासपोर्ट बरामद हुआ है।
इस पर उनकी तस्वीर लगी हुई है। इसमें ऐश्वर्या के जन्मस्थान की जगह भावनगर, गुजरात लिखी है। वहीं उनकी जन्मतिथि 18 अप्रैल, 1990 में लिखी हुई है।
अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इनके पास अन्य हस्तियों के पासपोर्ट भी हैं क्या। इस बात की भी पूछताछ हो रही है कि वे इसका क्या करने वाले थे।
रिटायर्ड कर्नल को लगाई करोड़ों की चपत
ये लोग दवा कंपनियों के नाम पर भी लोगों से ठगी कर रहे थे।
इन्होंने एक प्रतिष्ठित दवा कंपनी का नाम लेकर ब्रेस्ट कैंसर की दवा बनाने के लिए एक रिटायर्ड कर्नल से करीब 1.80 करोड़ रुपये की ठगी की थी।
इसके अलावा ये मैटरिमोनियल साइट और डेटिंग ऐप के जरिए भी लोगों को अपने झांसे में फंसाते थे।
इनके पास से डॉलर और पाउंड में करोड़ों रुपये की कीमत की फर्जी करेंसी भी बरामद हुई है।
अन्य मामले????????
ये फिल्मी हस्तियां भी हुईं ठगी का शिकार
ऐश्वर्या के नाम पर क्या ठगी होने वाली थी, ये तो अब पुलिस पूछताछ में पता चलेगा, लेकिन इससे पहले बीते कुछ दिनों में कई हस्तियों के साथ ठगी की बात सामने आ चुकी है।
कुछ समय पहले फिल्ममेकर एकता कपूर ने लोगों को सूचित किया कि कुछ लोग उनकी कंपनी बालाजी टेलिफिल्म्स और ALT डिजिटल एंटरटेनमेंट का नाम लेकर कलाकारों को ठग रहे हैं।
इसके पहले अभिनेता राजकुमार राव के नाम से किसी ने लोन ले लिया था।
Author: Gurbhej Singh Anandpuri
ਮੁੱਖ ਸੰਪਾਦਕ