आदमपुर (मनप्रीत कौर) लायन क्लब के प्रधान मनमोहन सिंह बाबा की देख रेख में लायन आई अस्पताल परिसर में मुख्य मेहमान जोनल चेयरपर्सन खड़क सिंह ने पौधे लगाए,प्रधान बाबा ने कहा कि हम सभी को पौधरोपण करके आने वाले कल को बेहतर बनाने की जरूरत है। फूड फार हंगर मुहिम के तहत गुरु नानक अनाथ आश्रम बडियाना गांव में मुख्य मेहमान रीजनल चेयरपर्सन बरजिंदरजीत सिंह ने क्लब सदस्यों के साथ मिलकर आश्रम में रहते अनाथ,मंदबुद्धि व बज़ुर्गों को लंगर बांटा,
यहां क्लब प्रधान ने कहा कि लंगर प्रथा गुरु नानक साहिब द्धारा हर वर्ग को दी गई एक अनूठी भेंट है जिसे हम सब को अडॉप्ट कर उनके मार्ग पर चलना चाहिए , आश्रम प्रबन्धको ने लायन क्लब की पूरी टीम का धन्यवाद किया,यहां राज कुमार पाल,सुशील डोगरा,विनोद टण्डन,अमरजीत सिंह भोगपुरिया,हरविंदर सिंह परहार,डॉ सर्व मोहन टण्डन,सुशील डोगरा,राकेश चोडा,राजिंदर प्रशाद,हरविंदर सिंह बांसल मौजूद रहे ।
Author: Gurbhej Singh Anandpuri
ਮੁੱਖ ਸੰਪਾਦਕ