आदमपुर-(मनप्रीत कौर) पैट्रोल डीज़ल के कारोबारी फ्युल पुआइन्ट अर्जनवाल के मालिक गुरमीत मोंटी सहगल ने सरकार की नीतियों से तंग आकर आज अपना आउटलेट बंद कर दिया,सहगल ने बताया कि पिछले 4 साल से लगातार पैट्रोल डीज़ल के दामों में हो रही वृद्वि से बिक्री पर 30 प्रतिशत से अधिक का असर पड़ रहा है वहीं रेट बढ़ाए जा रहे हैं पर विक्रेता के कमीशन में कोई इजाफा नहीं किया जा रहा है जिससे लगातार कारोबार नुक्सान में जा रहा है व करोना के चलते पड़ी मार से भी अभी तक हम पूरी तरह उभर नहीं पाए उन्होंने राज्य सरकार पर भी ज्यादा वैट टेक्स वसूलने को भी घाटे के लिए जिमेवार ठहराया,उन्होंने बताया कि मेरे आउटलेट के बंद होने से 16 घरों का चूल्हा ठंडा होगा जिसकी जिमेवार सीधे रूप में सरकार की है । उन्होंने भास्कर से बात करते हुए कहा कि अगर यही हाल रहा तो ओर भी आउटलेट बन्द होने शुरू हो जाएंगे जिससे पैट्रोल पंपों पर काम करने वाले कर्मचारियों को बेरोज़गारी का सामना करना पड़ेगा ।
![Gurbhej Singh Anandpuri](https://secure.gravatar.com/avatar/638ef6967b791caf37b5781795d863eb?s=96&r=g&d=https://nazranatv.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Gurbhej Singh Anandpuri
ਮੁੱਖ ਸੰਪਾਦਕ