कपूरथला 6 मई ( नज़राना नउज़ नैटवरक ) दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व चेयरमेन व भाजपा के जिला उपप्रधान रणजीत सिंह खोजेवाल ने कहा कि जो भी केजरीवाल से सवाल पूछता है, उन्हें पंजाब पुलिस का नोटिस पहुंच जाता है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।पंजाब पुलिस ने उनके पिता के साथ बदसलूकी की और बिना पगड़ी के बग्गा को लेकर गई।केजरीवाल राजनीति को बदलने आए थे और राजनीति ने उनको बदल दिया।पंजाब पुलिस के पास अब केजरीवाल के हथियार के रूप में काम कर रही है।खोजेवाल ने पूछा-बग्गा का अपराध क्या है?क्या वह आतंकवादी है? खोजेवाल ने कहा कि हम हैरान हैं कि जब पंजाब में एक सिख मुख्यमंत्री है तो एक सिख को उसके आवास से बिना पगड़ी के कैसे ले जाया जा सकता है?खोजेवाल ने कहा कि केजरीवाल खतरनाक हैं।वे पंजाब को 1984 की राह पर ले जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि पुलिस कानून के दायरे से बाहर काम नहीं कर सकती।कानून सभी पर लागू होता है।एक सिख राज्य की पुलिस एक सिख का अपमान कर रही है।खोजेवाल ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता और नेता आम आदमी पार्टी की पोल खोलने के लिए सड़कों पर उतरें थे इस से बोखला कर केजरीवाल घटिया राजनीती कर रहे है।उन्होंने कहा कि हम आप सरकार की वादा खिलाफी के बारे में जनता को ये बताने के लिए सड़कों पर उतरेंगे कि आम आदमी पार्टी किस तरह से पंजाब के लोगो के साथ झूठे वादे करके सत्ता में आई है।उन्होंने कहा कि बग्गा के पिताजी के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया,ये केजरीवाल का तुगलकी फरमान है।उन्होंने ये भी कहा कि बग्गा को गिरफ़्तार किया गया हैं वो कानून के खिलाफ है।खोजेवाल ने कहा कि अगर सरकार से सवाल पूछना जुर्म है तो बीजेपी का कार्यकर्ता ये जुर्म हजार बार करेगा।उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने तेजिंदर को अवैध रूप से हिरासत में लिया है।साथ ही तेजिंदर के पिता के साथ बेरहमी से मारपीट भी की गई है।उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर बग्गा की गिरफ्तारी आज क्यों की गई,क्योंकि वीकेंड पर उन्हें जमानत नहीं मिलेगी।खोजेवाल ने ये भी दावा किया कि हरियाणा में गिरफ्तार किए गए खालिस्तानी लोगों की जड़ें फिरोजपुर में हैं,इसलिए उस मामले से ध्यान भटकाने के लिए बग्गा को आज गिरफ्तार कर लिया।
Author: Gurbhej Singh Anandpuri
ਮੁੱਖ ਸੰਪਾਦਕ