आदमपुर -( मनप्रीत कौर) किसान बिल्लों को लेकर नोजवान सँघर्ष जथा आदमपुर के बैनर तले गठजोड़ की बैठक का जबरदस्त विरोध कदरते हुए किसानों ने काले झंडे दिखाए व अकाली दल के विरोध में नारेबाजी की वहीं पुलिस प्रसाशन बड़ी गिनती में सुरक्षा के मधेनज़र वहां तैनात रहा जिसमें दो डीएसपी,एसएचओ सहित लेडी पुलिस बल भी मौजूद था,मीटिंग के बाद विधायक टीनू व समर्थकों को घेरने के लिए जैसे ही किसान आगे बढ़े तो पुलिस बल ने थोड़े बल का प्रयोग कर टीनू को उनके स्थानीय दफ्तर तक पैदल सुरक्षा घेरे में पहुंचा वापिस लौटे, टीनू ने कहा कि यह लोग असल में किसान हितेषी न होकर अपनी रोटियाँ सेंक रहे हैं जिन्हें समय जवाब देगा।
मीटिंग का विरोध करते किसानों व पुलिस प्रसाशन को औरत व उसके बच्चों ने पिलाया पानी जिसकी किसन्त नेताओं ने की प्रसंसा।